डेविड रश दुनिया के एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके नाम 200 से अधिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने एक साल के सभी 52 हफ्तों में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। हांलाकि, रिकॉर्ड को सत्यापित करने की प्रक्रिया बेहद जटिल होती है। फिलहाल, इसकी जांच चल रही है और इसमें 52 सप्ताह और लगेगा लेकिन एनपीआर के मुताबिक डेविड रश के द्वारा प्रस्तुत 52 रिकॉर्ड्स में से 43 को गिनीज ने अपनी मंजूदी दे दी है।
डेविड रश के यूट्यूब चैनल पर उनके बनाए गए रिकॉर्डस के वीडियो मौजूद हैं। इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह उन्होंने अपने रिकॉर्डस बनाए हैं। तेजी से कीवी काटने के साथ-साथ कई तरह के करतब दिखाना, सबसे लंबे वक्त तक एक गेंद पर खड़े होकर तीन वस्तुओं के साथ बाजीगरी करना और अपने मुंह से टेबल टेनिस की बॉल को बिना जमीन पर गिरे सिर्फ 30 सेकंड में 43 बार दीवार से टकराना जैसे वर्ल्ड रिकॉर्ड के वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर है।