जिन्हें देश-धर्म के लिए आगे रहना था, वो आतंकवाद की ‘स्वीटी’ बने हैं, वोटिंग के बीच विश्वास ने केजरीवाल को घेरा

विश्वास ने अतुल कनक नाम के एक लेखक ने यह कविता ट्विटर पर पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से कुमार विश्वास की एक बातचीत की शेयर की है, जिसमें वे एक बार फिर केजरीवाल पर आरोप लगा रहे हैं।

कुमार विश्वास इस वीडियो में कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल एक बार ये नहीं कहने को तैयार हैं कि मैं खालिस्तानी शक्तियों से लड़ूंगा। मैं आतंकवाद का विरोधी हूं। आतंकवाद के खिलाफ वो बोलेगा नहीं। क्योंकि, जिन्होंने आतंकवाद के लिए इन्वेस्ट किया है वो शक्तियां नाराज हो जाएंगी।

विश्वास कहते हैं कि मैं तो एक कार्यक्रम के शूट में था। अचानक एएनआई ने मुझसे एक बात पूछी थी। केजरीवाल हिंदू-सिख विवाद के बीच बनिया हूं, हिंदू खतरे में है, जैसी बातें कर रहे हैं। इस वजह से मैंने भी गुस्से में उनके खिलाफ एक लाइन कह दी। उसमें उनके लोगों ने इतना रिएक्शन दिखाया। उससे यह सिद्ध हो गया कि मैं जो कुछ कह रहा था वो सच था। मैं तो न किसी पार्टी में हूं और ही चुनाव में प्रत्याशी हूं। 

SHARE