रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक बार फिर दुनिया को भरोसा दिलाया है कि यूक्रेन पर हमले में वहां के नगारिकों के जान माल का नुकसान नहीं होने देंगे। हालांकि पश्चिमी मीडिया रूस के इस भरोसे को महज दिखावा बताया है।
सर्गेई लावरोव से जब सीएनएन ने पूछा कि क्या यूक्रेन में आम नागरिकों को निशाना बनाया जाएगा तो सर्गेई लावरोव ने कहा, यूक्रेन में कहीं भी आम लोगों पर हमला नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक नागरिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी किसी तरह का हमला नहीं हुआ है।
सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें आईं हैं और वीडियो अपलोड हुए हैं जिसमें अपार्टमेंट के ऊपर हमले को दिखाया गया है। इसके अलावा सैटेलाइट इमेज से भी सीएनएन ने पुष्टि की है। सीएनएन ने यूक्रेन में चार रिहाइशी नागरिक क्षेत्रों पर हमले की पुष्टि की है। सीएनएन के मुताबिक रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के चुह्यीब में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग को निशाना बनाया गया था। इसी तरह 25 फरवरी को खारकीव, ओखतायरका और बुचा को निशाना बनाया था। ये सभी इलाके नागरिकों से भरे रिहाइशी इलाके हैं।