- 25 हज़ार की पाजेब पहनता है 5 महीने का पटवारी (भैंस का बच्चा)
- पशु पालक ने कटड़े (भैंस का बच्चा) का नाम रखा पटवारी
- पटवारी की झमाझम चाल हर किसी को करती है आकर्षित
- हर रोज़ पीता है अपनी मां का 18-20 लीटर दूध
- 8 किलोमीटर दौड़ लगाकर खाता है कई किलो सेब
- छोटी सी उम्र में तीन बार जीत चुका है इनाम
- भिवानी के सायं गांव का है पटवारी
- युवराज व सुल्तान झोंटों की तरह पटवारी को बनाना चाहता है हरियाणा में नंबर वन
भिवानी में चल रही राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में पहुंचा साढ़े 5 महीने का कटड़ा (भैंस का बच्चा) हीरो बना हुआ है, क्योंकि उसका नाम पटवारी रखा गया है। ये पटवारी चांदी की पाजेब पहनता है, जिसकी छमछम की आवाज लोगों को अपनी ओर खींचती है। उसके मालिक योगेंद्र का कहना है कि पटवारी को हरियाणा में नंबर वन बनाने के लिए हर रोज़ 8 किलोमीटर की दौड़ लगवाकर 20 किलो दूध पिलाते हैं और कई किलो सेब खिलाते हैं।
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया है। इस प्रदर्शनी में उत्कृष्ट नस्ल के पशु पहुंचे हैं। जिनमें एक है पटवारी। जी हां, ये पटवारी अपने नाम, सेहत, पहनावे, चाल व खान-पान से आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
पटवारी के मालिक योगेंद्र का कहना है कि वो पटवारी को अभी नहीं बेचेंगें। उन्हें उम्मीद है कि उनका पटवारी एक दिन सुल्तान व युवराज भैंसे की तरह प्रदेश का नंबर वन भैंसा बनेगा तब इसे महंगे दामों में बेचेंगें। जोगेन्द्र ने हर किसान व पशुपालक से अच्छी नस्ल के पशु पालकर अपनी आय बढ़ाने की अपील की। ये पटवारी कृषि मंत्री जेपी दलाल की इस पशु प्रदर्शनी के लक्ष्य को सार्थक और किसानों के लिए प्रेरणा बना हुआ है। जो हर किसान को उत्कृष्ट नस्लों को अपनाकर आय बढ़ाने की प्रेरणा दे रहा है।