दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में नवाब मलिक के बेटे को समन

दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद अब उनके बेटे की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने उनके बेटे फराज मलिक को समन भेजकर तलब किया है। बताया जा रहा है कि फराज को ईडी की तरफ से समन कल ही भेजा गया था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। 

इससे पहले ईडी ने एनसीपी नेता नवाब मलिक को भी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण मलिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब उन्हें छुट्टी मिल गई है और वे फिर से ईडी की हिरासत में हैं।

भाजपा नेता नितिन काले का कहना है कि उस्मानाबाद के जवला में 150 एकड़ जमीन मलिक परिवार के नाम पर है। उन्होंने कहा, इतनी जमीन खरीदने का पैसा मलिक के पास कहां से आया। ईडी को इसकी जांच करनी चाहिए।

काले ने आरोप लगाया,  20 दिसंबर, 2013 को यह जमीन नवाब मलिक की पत्नी महजबीन, बच्चों सना, नीलोफर, अमीर, फराज और बुशरा के नाम पर खरीदी गई थी। यह जमीन सीलिंग की थी, लेकिन इसकी खरीद के लिए मलिक परिवार ने किसी प्रकार की मंजूरी नहीं ली। भाजपा नेता का कहना है, इस कृषि योग्य जमीन को बंजर बताकर सरकार को भी चूना लगाया गया है।

SHARE