यूपी विधानसभा चुनाव अब अंतिम दौर में

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं का वाराणसी में जमावड़ा लगा हुआ है।

सियासी संग्राम के अंतिम चरण में पीएम मोदी भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए शुक्रवार को काशी की सड़कों पर उतरेंगे। सातवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिन चार और पांच मार्च को प्रचार थमने तक पीएम मोदी वाराणसी में रहेंगे। काशी में भाजपा के प्रचार अभियान को धार देने के लिए पीएम का रथ 26 घंटे तक यहां घूमेगा।

चार मार्च को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में गोदौलिया से मैदागिन तक रोड शो करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेकने के बाद वे सोनारपुरा होते हुए लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री चार मार्च को वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में रोड शो करेंगे। पीएम के रोड शो के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। अगले दिन पांच मार्च को मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

SHARE