बिना किसी पारंपरिक ईंधन के ट्रेन चल सकेगी। इसके लिए न तो कोयला चाहिए होगा और न कोई डीज़ल, बल्कि ट्रेन धरती की शक्ति यानि गुरुत्वाकर्षण से चलेगी।
ये ट्रेन ऑस्ट्रेलिया की एक खनन कंपनी बना रही है। अनंत समय तक बिना ईंधन के चल सकने की वजह से ट्रेन को इनफिनिटी ट्रेन कहा जा रहा है। एक एडवांस्ड इंजीनियरिंग फर्म ने ट्रेन बनाने के लिए काम शुरू भी कर दिया है। इस तरह की ट्रेन के होने वाला सबसे अहम फायदा ये है कि प्रदूषण का स्तर कम हो जाएगा और ट्रेन की रीफ्यूलिंग का झंझट भी खत्म होगा।
ऑस्ट्रेलिया के इस प्रोजेक्ट के ज़रिये ज़ीरो एमिशन होगा और कम से कम कीमत में लौह अयस्क को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाया जा सकेगा। खनन कंपनी फोर्टेस्क्यू ने विलियम्स एडवांस्ड इंजीनियरिंग को खरीदकर इस तकनीक पर काम शुरू किया है।
ये एक जगह से दूसरी जगह तक जाते वक्त ही चार्ज हो जाएगी और इसकी बैटरी में ये एनर्जी सेव होती रहेगी। चूंकि ये पटरी पर दौड़ते हुए ही चार्ज हो जाएगी, इसलिए इसकी एनर्जी कभी खत्म नहीं होगी। धरती की गुरुत्वाकर्षण शक्ति इसकी एनर्जी का आधार होगी।