रिजर्व बैंक ने फीचर फोन यूजर्स को किया डिजिटलाइज

अब डिजिटल पेमेंट करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। रिजर्व बैंक ने फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए मंगलवार को यूपीआई आधारित पेमेंट्स प्रोडक्ट लॉन्च किया है। इससे फीचर फोन यूजर्स आसानी से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे।

देश में करोड़ों ऐसे लोग हैं, जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। इनमें ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग हैं। ये लोग महंगे स्मार्टफोन नहीं खरीद पाते और कॉलिंग व मैसेजिंग सुविधा वाले फीचर फोन का उपयोग करते हैं। ऐसे लोग भी अब यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे।

आरबीआई ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, आरबीआई गवर्नर 8 मार्च 2022 को दोपहर 12 बजे फीचर फोन्स के लिए यूपीआई सुविधा UPI123Pay और डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24*7 हेल्पलाइन- डिजिसाथी लॉन्च कर दिया हैं।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले साल दिसंबर में फीचर फोन्स के लिए डिजिटल भुगतान सिस्टम लॉन्च करने की घोषणा की थी। देश में यूपीआई एक लोकप्रिय भुगतान प्रणाली के रूप में उभरी है।

SHARE