पंजाब में आम आदमी पार्टी बढ़ रही है जीत के ओर

भगवंत मान मतगणना शुरू होने से पहले सुबह सुबह संगरूर के गुरुद्वारा गुर्सागर मस्‍तुआना साहिब पहुंचे थे और मत्‍था टेका। मतगणना में चुनाव के रुझान में आम आदमी पार्टी की बढ़त को देखते हुए भगवंत मान के बाहर जश्‍न का माहौल है। पार्टी समर्थक ढोल नगाड़े लेकर संगरूर में उनके घर के बाहर जुटने लगे। अभी तक काफी संख्‍या में भीड़ जुट चुकी है।

आम आदमी पार्टी ने मान को मुख्‍यमंत्री का चेहरा बनाया था। नतीजा अच्छा रहा और मतगणना में रुझानों के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी आगे बढ़ रही है। 117 विधानसभा सीटों में 90 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अगर रुझान ही परिणाम बन जाएं तो भगवंत मान की ताजपोशी हो सकती है।

आम आदमी पार्टी बढ़त लेती जा रही है, संगररूर में भगवंत मान के घर के बाहर जश्‍न तेज होता जा रहा है। लोग ढोल नगाड़ों के साथ घर के बाहर पहुंच रहे हैं और जश्‍न मना रहे हैं।

SHARE