दिल्ली के बूथ से हो रहा मुहूर्त है, पांच साल और मेरे मोदी की जरूरत है व आएगा तो मोदी ही.. जैसे नारों के साथ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल, सांसद श्री महेश गिरी, विधायक श्री ओम प्रकास शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल, लोकसभा चुनाव प्रभारी श्री राजीव बब्बर, पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष श्री मनीष सिंह, जिला अध्यक्ष श्री रामकिशोर शर्मा एवं डॉ. धीरज जोशी सहित हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार श्री गौतम गंभीर ने रोड शो किया और उसके बाद नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि आज दिल्ली का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का युवा, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ है। श्री गौतम गंभीर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं और निश्चित ही वे अपनी सीट से विजयी होंगे। हम उन्हें उनकी इस नई पारी के लिए शुभकामनाएं देते हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल ने कहा कि श्री गौतम गंभीर अब तक छक्का मार कर इंडिया की टीम को जिताते रहे हैं अब चुनाव में छक्का मार कर विरोधियों को हरायेंगे।
उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार श्री हंसराज हंस ने दिल्ली के प्रभारी उपाध्यक्ष श्री श्माय जाजू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा श्री विजेन्द्र गुप्ता, लोकसभा चुनाव प्रभारी मूलचंद चावला, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश, दोनों जिला अध्यक्ष श्री नीलदमन खत्री और श्री मनोज शौकीन सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आज कंझावला स्थित डीसी कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इसके पहले उन्होंने वाल्मिकी मंदिर में जाकर भगवान वाल्मिकी का आशीर्वाद लिया और फिर नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरूंगा। श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को दलित समाज का आशीर्वाद हमेशा से मिलता रहा है, श्री हंसराज हंस के पार्टी में आ जाने के बाद दिल्ली की सभी सीटों पर दलित समाज बढ़चढ़कर भाजपा के पक्ष में मतदान करके श्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनायेगा।
नई दिल्ली से उम्मीदवार श्रीमती मिनाक्षी लेखी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, उनके साथ प्रदेश महामंत्री श्री राजेश भाटिया, श्री रविन्द्र गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह, मंत्री श्रीमती सुमित्रा दहिया, लोकसभा प्रभारी श्री हर्ष मल्होत्रा, दोनो जिला श्री अनिल शर्मा और श्री भारत भूषण मदान, जिला एवं मंडलों के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थित थे। इसके पहले उनका रोड शो, दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में हवन-पूजन करने के बाद शुरू हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पूरा माहौल मोदीमय हो गया और महिलाओं, बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। अपने नामांकन के लिए निकली श्रीमती लेखी ने कहा कि हम दिल्ली की सातों सीटों को जीतकर मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार हैं।