अरुणाचल प्रदेश‌ पुलिस और सेना ने एनएससीएन शिविर से हथियार व गोला बारूद किए बरामद

सेना और अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने एक संयुक्त आपरेशन में भारी मात्रा में हथियार और गोले बारूद बरामद किए हैं। यह आपरेशन शनिवार को अरूणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आफ नागालैंड (एनएससीएन-केवाईए) के विद्रोही शिविर में किया गया

इस ओप्रेशन में सेना को अनेक हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। घटनास्थल से बरामद सामग्री को आगे की जांच के लिए चांगलांग पुलिस को सौंप दिया गया है।

खराब मौसम और दुर्गम इलाके के बावजूद तलाशी अभियान के दौरान टीम ने सफलतापूर्वक आपरेशन को अंजाम दिया। सुरक्षा बलों ने ध्वस्त शिविर से एके-47 राइफल, मैगजीन, गोला बारूद, डेटोनेटर, प्लास्टिक विस्फोटक, संदिग्ध विस्फोटक पाउडर और अन्य जंगी सामान बरामद करने में सफल रही।

चांगलांग जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मिहिन गैम्बो ने बताया की वे 17 मार्च से मियाओ-विजयनगर रोड के 22 मील क्षेत्र में सेना के साथ एक संयुक्त अभियान चला रही है और एनएससीएन-केवाईए विद्रोहियों के शिविर का भंडाफोड़ किया है।

SHARE