कानपुर में सचेंडी थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में हाईटेंसन लाइन की शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग ऐसे लगी कि सैकड़ो बीघा फसल धूं धूं जलकर खाक हो गई।
तेज हवाओं के कारण तेजी से आग एक के बाद एक खेतों को चपेट में लेती गई। ये देखर कुछ लोगो के शोर मचाने पर एक-एक कर सैकड़ों किसान पहुंच गए पर जान जोखिम में डालकर खुद ही आग बुझाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।
किसानों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। इसके पाँच घंटे बाद दमकल की केवल एक गाड़ी मौके पर पहुंची। नाराज ग्रामीणों ने गाड़ी पर पथराव कर तोड़फोड़ की तुरंत सचेंडी पुलिस वहां पहुंच गई।
चुनाव का दौर है तो चुनावी नेताओ को भी मौका मिला वो भी लंबी लंबी गाड़ियों से किसानों का दर्द जानने पहुंच गए।
क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने तरंग न्यूज़ बात की तो बोले इस बात को लेकर हम योगी जी से बात करेंगे और सबको उचित भुगतान कराया जाएगा।