दक्षिण पूर्व एशिया में चीन में 14 महीने बाद कोरोना ने दो की जान ली है। हांगकांग में कुल केस 10 लाख पार कर गए, जिनमें से 97% केस कोरोना की हालिया लहर में बीती फरवरी के बाद सामने आए हैं। वहां यह वायरस अब तक 5,401 जानें ले चुका है, जो चीन में 2019 में इन्फेक्शन फैलने के बाद से अब तक हुई मौतों (4,636) से भी ज्यादा है।
शवों को रेफ्रिजेरेटेड शिपिंग कंटेनरों में रखना पड़ रहा है, क्योंकि ताबूत खत्म हो गए हैं। साउथ कोरिया में कुल मामले 90 लाख पार कर गए हैं। 14 लाख से ज्यादा केस तो तीन दिन में आ गए।
यूरोप में फ्रांस, इंग्लैंड और इटली में एक हफ्ते के भीतर मामलों में 30% से ज्यादा की बढ़त देखी गई है।
सबसे बड़ी गलत सूचना यह है कि ओमीक्रोन हल्का है। यह धारणा भी गलत है कि यह अंतिम वेरिएंट है। ध्यान रखें कि महामारी खत्म नहीं हुई है, कोरोना की चपेट में ऐसे लोग ज्यादा आ रहा हैं, जिन्हें पूरी तरीके से टीके नहीं लगे हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि भारत में भी यदि लापरवाही बरती गई तो नई लहर का आना तय है।