कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” ने अजय देवगन की “आजाद” पर बढ़त बनाई, रविवार तक कमाए 10 करोड 45 लाख 

मुंबई।

कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” ने अजय देवगन की “आजाद” पर बढ़त बनाई है । इस फिल्म ने रविवार तक कमाए 10 करोड 45 लाख रुपए कमा लिए हैं। इमरजेंसी’ की कहानी साल 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं।

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आपातकाल लगाने की घटना पर आधारित इस फिल्म का पंजाब में विरोध भी हो रहा है।

“इमरजेंसी” में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म को कंगना ने डायरेक्ट किया है। मूवी में उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाल दिखाती नजर नहीं आ रही है।

SHARE