नवसंवत्सर पर भारतीय नववर्ष मेला एक अप्रैल को सेठ बीएन पोद्दार काॅलेज में

  • भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत होगा नववर्ष मेला

मथुरा।

भारतीय नववर्ष (हिंदू नववर्ष) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत्सर की पूर्व संध्या पर 21 वां एक दिवसीय परम्परागत विशाल नववर्ष मेला का आयोजन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 की पूर्व संध्या पर चैत्र कृष्ण अमावस्या तदनुसार एक अप्रैल 2022 को सेठ बी०एन०पोद्दार इंटर कॉलेज, मथुरा के मैदान में परम्परागत रूप से विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जायेगा है।


यह निर्णय नववर्ष मेला समिति मथुरा की सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर मथुरा में रविवार देर सायं आयोजित बैठक में लिया गया। प्रदीप श्रीवास्तव, मेला महामंत्री ने बताया कि भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए नवसम्वत्सर पर इस बार 21 वां नववर्ष मेला लगेगा।

सभी आगंतुकों को प्रसाद स्वरूप गंगा जल, मिश्री, नीम की कोपल एवं नवसंम्वत्सर बधाई कलेण्डर समिति की ओर से निः शुल्क भेंट स्वरूप दिया जायेगा। मेला का शुभारम्भ एक अप्रैल, 2022 को भूमि पूजन एवं हवन के साथ होगा।


प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सीनियर और जूनियर वर्ग में मेंहदी, रंगोली, पोस्टर बनाओ, रंग भरो, भारतीय पर्व आलेखन, लोकगीत गायन, लोकनृत्य प्रतियोगिता सामूहिक एवं एकल वर्ग में, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं रूप सज्जा प्रतियोगिता भारतीय गौरवशाली परम्परा एवं इतिहास के आधार पर होंगी।


इस बार मेला का मुख्य आकर्षण योग नृत्य कार्यक्रम होगा। इसके अलावा घोडा, ऊॅट की सवारी, झूले, खेल-तमाशा, खान-पान की स्टाॅल, स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री, योग कार्यक्रम, नृत्य संगीत के सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित भारतीय संस्कृति पर आधारित विविध मंनोरंजक पूर्ण कार्यक्रम आयोजित होंगे।

मेला के माध्यम से लोगों को भारतीय सभ्यता, सनातन संस्कृति, परम्परा, रीति-रिवाज के प्रति जागरूक किया जाता है। सभी आगुन्तकों चंदन लगाकर स्वागत किया जायेगा।


बैठक में महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, राजीव कृष्ण अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अजय अग्रवाल सर्राफ, डॉ०दीपा अग्रवाल, सुभाष सैनी, मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा, रामदास चतुर्वेदी पार्षद, तरुण नागर, हरवीर सिंह चाहर, समीर बंसल, डॉ. मालती मिश्रा, डॉ० रुचि अग्रवाल, सरदार राजेन्द्र सिंह होरा, मयंक कक्कड़, विशाल रोहेला, यतेंद्र सिसोदिया, रंजन चूडामणी, नीलम पाण्डेय, सोम कुमार लवानिया, राजकुमार अग्रवाल, सुरेश कुमार, रवीन्द्र प्रताप सिंह, प्रांजुल अग्रवाल, महेश गोरखाली एवं आशा अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

SHARE