बुजुर्ग, कलाकार या खिलाड़ी, किसी को ट्रेन की टिकट पर नहीं मिलेगी छूट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि कोरोना महामारी के चलते 20 मार्च 2020 को रेलवे ने कई रियायतों को रोक दिया था और फिलहाल इस रोक को हटाने का कोई विचार नहीं है।

अर्थात अब बुजुर्ग, कलाकार और खिलाड़ी किसी को ट्रेन की टिकट पर छूट नहीं मिलेगी। रेल मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से पहले रेलवे 53 केटेगरी में ट्रेन टिकट पर छूट देता था, लेकिन अभी केवल 4 कोटों में ही कन्सेशन दिया जाएगा।

विकलांग लोगों को भारतीय रेलवे की ओर से अब भी टिकट किराए में छूट मिलेगी। ऐसे लोगों को फर्स्ट और सेकंड एसी में 50 फीसी और बाकी क्लास में 75 फीसदी तक की छूट मिलती है।

मानसिक तौर पर विकलांग व्यक्ति और उसके साथ यात्रा कर रहे एक साथी को मंथली और क्वार्टली पास पर 50 फीसदी की छूट मिलती है।

मूक-बधिर व्यक्ति और उसके साथ यात्रा कर रहे एक यात्री को भी ट्रेन टिकट और मंथली या क्वार्टली पास पर 50% की छूट मिलती रहेगी।

इसके अलावा थैलीसिमिया, कैंसर, टीबी या लुपस वलगेरिस, हीमोफीलिया आदि के रोगियों को भी पहले से लागू छूट मिलती रहेगी।

SHARE