लाइनपार के शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल में 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाया गया। इसमें रंग दे बसंती चोला तराना गुंजा कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा अटल मंडल अध्यक्ष तरुण कौशिक ने की, उन्होंने शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।
इस मौके पर स्कूल संचालक प्रवीण शर्मा ने शहीदों के बारे में विचार रखे. उन्होंने युवाओ को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए, और उनसे हमे प्ररेणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में अटल मंडल अध्यक्ष सुचेत कुमार, रविंद्र शर्मा, राजपाल शर्मा भाजपा नेता युवा महामंत्री दीपक राटी युवा मंडल सचिव आशीष शर्मा, प्रवींद्र रोहित, युवा अटल मंडल उपाध्यक्ष देवेन शर्मा, उपाध्यक्ष रोहित बोद्ध, सिलक राम, अजय समेत कई अन्य ने शहीदों पर पुष्प अर्पित किए. इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी भी मौजूद रहे।