यूपी में पकड़े जा रहे हैं नकलची, 4 लाख ने छोड़ी परीक्षा, 4 पर मुकदमा

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च 2022 से शुरू हो गई। लेकिन नकल रोकने को लेकर यूपी बोर्ड की सख्ती के चलते पहले दिन ही हिंदी और सैन्य विज्ञान जैसे सरल विषयों की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 4 लाख 18 हजार 507 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।

प्रथम पाली में हाईस्कूल व इंटर के 2 लाख 61 हजार 120 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है जबकि द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा में एक लाख 57 हजार 387 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।

पहले दिन की यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाई स्कूल में और इंटर में कुल 23 नकलची पकड़े गए, जिसमें हाईस्कूल में 16 बालक चार बालिका व इंटरमीडिएट में दो बालक एक बालिका नकल करते पकड़े गए। बोर्ड परीक्षा में दूसरे की जगह नौ परीक्षार्थी परीक्षा देते पकड़े गए। प्रदेश के चार जिलों में कुल चार मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।

इन परीक्षाओं के लिए एक लाख 16 हजार शिक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है। नकल नकल नियंत्रण के लिए सभी 75 जिलों में पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

हर स्तर पर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों को जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है।

SHARE