हरियाणा के नूंह में विस्फोटक सामग्री के बड़े जखीरे के साथ शरीफ और इरसाद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 100 रोल नियो जेल 90 एक्सप्लोसिव, 96 मीटर सेफ्टी फ्यूज वायर और 200 डेटोनेटर छड़ बरामद किए गए हैं।
एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ रोजकामेव की एक टीम रात गश्त के दौरान पुन्हाना जुरहेडा रोड पर मौजूद थी। तभी टीम को सूचना मिली कि दो युवक अवैध विस्फोटक बेचने के लिए गांव ठेक के पास खड़े हैं और किसी का इंतजार कर रहे हैं। एक युवक जमालगढ़ थाना पुन्हाना के रहने वाले शरीफ पुत्र नसरुद्दीन और दूसरा इरसाद पुत्र इस्माइल बताया गया। सूचना मिलते ही टीम अलर्ट हो गई।
पुलिस को पता चला कि ये दोनों युवक विस्फोटक तीसरे आरोपी सलीम पुत्र सपात से खरीदकर लाये हैं। दोनों ही युवक विस्फोट सामग्री खरीद फरोख्त का ही धंधा करते थे। जिसके बाद टीम गांव ठेक के पास पहुंची और दबिश देकर दोनों आरोपियों को काबू में कर लिया।