भारतीय विदेश मंत्री और चीन के विदेश मंत्री की दिल्ली में मुलाकात,

चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत भारत दौरे पर आये हुए हैं । इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस मुलाकात में एलएसी मुद्दे पर ख़ास तौर से बातचीत हुई।

गलवान हिंसा के बाद चीन के विदेश मंत्री की ये पहली भारत यात्रा थी।
एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री के साथ मुलाकात के बाद कहा कि, भारत-चीन सीमा पर शांति ही दोनों देशों के बीच संबंधों का आधार बनेगी।

इस दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मिले। चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात के बाद जयशंकर ने बताया कि, दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे लंबी बातचीत चली। जयशंकर ने कहा कि उन्होंने और चीनी विदेश मंत्री ने स्पष्ट तरीके से अहम मुद्दों पर बातचीत की।

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘वर्तमान स्थिति को मैं इस मुलाकात को एक ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ कहूंगा, हालांकि यह धीमी गति से हो रहा है। इसे आगे ले जाने की जरूरत है।

SHARE