पाकिस्तान की संसद में 4 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर होगा मतदान

पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो गई है। इमरान खान की सरकार अल्पमत में है और विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।

इमरान की कुर्सी खतरे में है। पाकिस्तान के राजनीतिक इतिहास में एक भी प्रधानमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है। इमरान खान की हालत उनके पूर्ववर्तियों की तरह ही रहने की संभावना है।

विपक्ष कह रहा है कि इमरान खान के पास बहुमत नहीं है। इमरान के तीन सहयोगियों के समर्थन वापस लेने से सरकार अल्पमत में आ गई है। विपक्षी दलों ने कहा है कि वे 3 या 4 अप्रैल को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करेंगे।

वहीं, इमरान सरकार के 30 मंत्री अचानक गायब हो गए हैं। विश्वास मत के दौरान अगर ये मंत्री अनुपस्थित रहते हैं तो इमरान खान की सरकार का गिरना तय है।

इमरान सरकार में गृह मंत्री राशिद शेख ने दावा किया कि विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर मूर्खतापूर्ण काम किया है। अविश्वास प्रस्ताव ने इमरान खान की लोकप्रियता को बढ़ाया है और उन्होंने दावा किया कि वह जल्दी चुनाव कराएंगे।

SHARE