पाकिस्तान में पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद बनेंगें कार्यवाहक प्रधान मंत्री

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री गुलजार अहमद बन सकते हैं। इन्हें प्रधान मंत्री इमरान खान ने सोमवार को नामित किया। मंत्री फवाद चौधरी ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि PTI की कोर कमेटी से मंजूरी के बाद यह निर्णय लिया गया।

संसद भंग करने के बाद पाकिस्तानी राष्ट्रपति डॉ. आरिफ आल्वी ने प्रधानमंत्री और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को पत्र लिखा और संविधान के आर्टिकल 224-A (1) के तहत कार्यवाहक प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्ति के लिए उपयुक्त लोगों के नामों का प्रस्ताव भेजने को कहा। जिसके बाद पूर्व CJP का नाम तय किया गया है।

जस्टिस गुलजार अहमद पाकिस्तान के 27वें चीफ जस्टिस रहे हैं। उन्होंने 21 दिसबंर 2019 को पाकिस्तान के चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ग्रहण किया था

SHARE