योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में आवास पर सीआरपीएफ की दो प्लाटून तैनात

गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर सीआरपीएफ की दो प्लाटून की तैनाती की गई है।

माना जा रहा है कि गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के बाद शासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है। मुर्तजा अब्बासी नाम के युवक ने 3 अप्रैल को मंदिर की सुरक्षा में तैनात दो पीएसी के जवानों पर बांके से हमला कर घायल कर दिया था।

गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच कर रही एटीएस इसे एक आतंकी साजिश मानकर जांच आगे बढ़ा रही है। मुर्तजा से लखनऊ मुख्यालय पर पूछताछ की जा रही है। अभी तक जो खुलासे हुए हैं उसके मुताबिक मुर्तजा कट्टरपंथ इंटरनेशनल इस्लामिक फोरम से जुड़ा हुआ है।

एटीएस को उसके चार बैंक खतों का पता चला है। जिसमें से दो खाते चालू हैं और एक में काफी पैसा भी है। इन पैसों के बारे में मुर्तजा का कहना है कि वह कनाडा जाने के लिए पैसे जुटा रहा था।

SHARE