केंद्रीय माल सेवा कर विभाग की टीम ने 12 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक गुटखा व्यापारी पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान गुटखा कारोबारी के पास से 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार 800 रुपये बरामद किए गए
स्टेट बैंक के कर्मचारी राशि की गणना के लिए 3 मशीनें और एक बड़ा ट्रंक लेकर आए। करीब 18 घंटे तक गिनने के बाद रुपये को एक ट्रंक में लादकर ले जाया गया। टीम के साथ आए उपायुक्त ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि संयुक्त आयुक्त द्वारा तलाशी वारंट जारी किया गया था और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
सीजीएसटी विभाग की टीम ने सुमेरपुर कस्बे के थाना के पास गुटखा कारोबारी जगत गुप्ता के घर पर छापा मारा। छापेमारी 15 सदस्यों की टीम ने 12 अप्रैल को सुबह छह बजे से शुरू की थी और 13 अप्रैल की शाम तक चली थी। रात होते-होते बैंक कर्मचारी 3 बड़ी बक्से लेकर रुपया लेने पहुंच गए थे।
ट्रंक को रुपये से भरकर स्टेट बैंक हमीरपुर भेजा गया है। वर्तमान में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यापारी द्वारा जीएसटी दस्तावेज में हेरफेर अभी और भी सामने आने वाली है।