सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

बाल सुलभ प्रतिभा का अद्भुद नजारा दिखा ‘ओपेन डे समारोह’ में

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में बड़े उल्लास व उमंग के साथ किया गया। समारोह में विद्यालय के छात्रों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया एवं अपनी बाल सुलभ प्रतिभा से अपने अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न रोचक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। जहाँ एक ओर छात्रों ने स्वनिर्मित आर्ट-क्राफ्ट कलाकृतियों का प्रदर्शन कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया तो वहीं दूसरी ओर नृत्य, गायन, भाषण, विज्ञान, जूडो-कराटे आदि विभिन्न विधाओं में अपनी क्षमताओं का जोरदार प्रदर्शन किया। ओपेन डे समारोह में सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, इंग्लैण्ड से पधारे शिक्षाविद् डा. रोजर डेविड किंगडन, सी.एम.एस. के डायरेक्टर ऑफ स्ट्रेटजी, श्री रोशन गाँधी, सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं के साथ ही छात्रों के अभिभावकों ने बच्चों का जमकर उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। समारोह में जहाँ एक ओर विद्यालय के छात्रों ने अपनी कला का जादू बिखेरकर अभिभावकों के रूप में उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया वहीं दूसरी अभिभावकों ने भी तालियां बजाकर नन्हें कलाकारों का खूब उत्साहवर्धन किया। ‘ओपेन डे’ में पधारे दर्शकों एवं अभिभावकों ने बच्चों से उनकी कलाकृतियों के बारे में रोचक प्रश्न पूछकर उनके मनमोहक उत्तरों का खूब आनन्द लिया। बच्चे ने बड़े ही आत्मविश्वास एवं प्रभावशाली ढंग से अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर दिये। बच्चों द्वारा अंग्रेजी में धाराप्रवाह ढंग से अभिव्यक्ति की क्षमता ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।

इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने कहा कि छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है अपितु अथाह प्रतिभा व मेधात्व छात्रों में भरा पड़ा है, बस जरूरत है कि उनकी प्रतिभा को निखारने व संवारने की और ‘ओपेन डे समारोह’ छात्रों की प्रतिभा को सबके सामने लाने का अभूतपूर्व अवसर है। सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा हजेला ने कहा कि सी.एम.एस. में ऐसे प्रयास किये जा रहे है कि बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास हो एवं प्रत्येक बालक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वोत्कृष्टता अर्जित करे।

 

SHARE