दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या हर दिन वृद्धि हो रही है। जीनोम सीक्वेंसिंग में यह सामने आया है कि दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के पीछे ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट्स मुख्य कारण हैं।
राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,009 मामले सामने आए हैं। एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के कुल 601 मामले सामने आए। दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
दिल्ली में 10 फरवरी को कोरोना के 1104 मामले सामने आए। अब मामलों की संख्या बढ़ रही है लेकिन दिल्ली में अभी टेस्टिंग नहीं बढाई है। राजधानी में बुधवार को कुल 17,701 कोरोना टेस्ट किए गए। यहां भी आरटीपीसीआर की संख्या 9581 ही थी। ऐसे में आने वाले दिनों में टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 10 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट एक हफ्ते में 6 गुना बढ़ गया है।