जयमाला के बाद स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन में हुई थप्पड़ की बरसात

शादियों में कैप्चर मजेदार मोमेंट्स के वीडियोज लोगों को हैरान भी करते हैं और गुदगुदाते भी हैं। बीते दिनों ऐसा ही एक मजेदार वीडियो फेसबुक पर शेयर किया गया, जिसमें दूल्हा और दुल्हन जयमाला के स्टेज पर ही आपस में भिड़ गए।

इस वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है। वीडियो जयमाला के स्टेज पर कैद किया गया. घटना के वक्त दुल्हन दूल्हे को मिठाई खिला रही थी। लेकिन दूल्हा उस समय कैमरे के लिए पोज देने में व्यस्त था। इसी बात पर दुल्हन को गुस्सा आ गया और उसने मिठाई दूल्हे के चेहरे पर रगड़ दी। आगे जो हुआ वह एक अलग ही सीन बन गया।

दुल्हन द्वारा मिठाई चेहरे पर रगड़े जाने से दूल्हे का पारा हाई हो गया और उसने दुल्हन को एक चाटा जड़ दिया। लेकिन दुल्हन उससे एक कदम आगे ही रही। उसने भी थप्पड़ का जवाब एक और थप्पड़ से ही दिया।

इसके बाद तो दोनों के बीच थप्पड़ों की बौछार हो गई। जयमाला के स्टेज पर होती इस घटना को देख मेहमानों का मुंह खुला रह गया। लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि शादी में ये नजारा भी देखने को मिलेगा।

SHARE