गौ सेवा संकल्प ग्रुप द्वारा 22 जनवरी , बुधवार को सुल्तानगंज पुलिया,आगरा स्थित वनवासी कल्याण छात्रावास में रोज़मर्रा की जरूरत का सामान दिया गया

आगरा
गौ सेवा संकल्प ग्रुप द्वारा 22 जनवरी , बुधवार को सुल्तानगंज पुलिया,आगरा स्थित वनवासी कल्याण छात्रावास में रोज़मर्रा की जरूरत का सामान दिया गया। संस्थापक रितु गोयल ने बताया कि प्रति वर्ष जनवरी माह में मकर संक्राति पर्व के आसपास कुष्ठ आश्रम में जरूरत का व खाने का सामान दिया जाता है। इस बार यह सेवा कार्य वनवासी कल्याण छात्रावास की बच्चियों को देकर किया गया। वहाँ की पूरी व्यवस्था अनुराधा भाटिया व मिथिलेश संभालती हैं। पूरे गौ सेवा ग्रुप द्वारा व्यवस्थापक अनुराधा भाटिया व मिथिलेश का सम्मान किया गया। बच्चियों द्वारा मधुर गीत भी सुनाए गए।
गौ सेवा ग्रुप से जुड़े सभी सदस्यों का इस पुण्य कार्य में पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में श्रुति सिन्हा, रचना कपूर, अंजली स्वरुप, रीता शर्मा, राहुल अग्रवाल,विजय कपूर, एस के बग्गा, अमित कौरा, आर के कपूर, ममता पचौरी, कुमुद पांडे, अखिलेश पांडे, आर के जैन,अमित लवानिया,अंजू सिंह, प्रतीक्षा गर्ग, साक्षी शर्मा, वंदना परिहार, मंजू वार्ष्णेय, आशा अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, वीना कौशिक, नीलम गुप्ता,यशस्वी लवानिया, संजय कुमार, सुभाष गोयल, सरिता सिंह, ममता मित्तल, नितिन नाथ शर्मा,ऋत्वि अग्रवाल,डॉली अग्रवाल, दीपा मित्तल, मोंटी अग्रवाल, शालिनी गुप्ता, कमलेश सिंघल, आराधना श्रीवास्तव, कल्पना पोरवाल, पूनम तोमर, बब्बल परमार, अनु अरोरा, अवधेश उपाध्याय, रिचा गोयल, नीतू अग्रवाल, अर्चना सिंघल, पारुल भारद्वाज, कीर्ति अग्रवाल, अनीता सान्याल, पल्लवी स्वरूप, सिंधु गुप्ता, रेखा तिवारी, रेखा गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।

SHARE