लोनी विधायक ने बैंक शाखा पर लगाया ताला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर सोमवार को ट्रॉनिका सिटी स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में पहुंचे। विधायक के कार्यालय पहुंचकर कुछ लोगों ने एचडीएफसी बैंक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।

लोगों का आरोप है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत उन्हें लोन नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर विधायक तुरंत ट्रॉनिका सिटी स्थित एचडीएफसी बैंक पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया

विधायक का आरोप है कि 191 फार्म पहुंचे थे लेकिन एक को ही स्वीकार किया, वो भी 2000 रुपये लेकर किया गया। प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत गरीबों को सरकार की तरफ से 10,000 लोन दिया जा रहा है, लेकिन एचडीएफसी में उनके कागज पहुंचते ही उसे खारिज कर दिया जा रहा है।

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बैंक प्रबंधक से बात की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। बैंक कर्मचारी गोलमोल जवाब दे रहे थे। जिसके बाद विधायक ने एचडीएफसी बैंक की शाखा पर ताला लगा दिया।

SHARE