पार्टी को मजबूत करने और भविष्य की चुनौतियों से निपटने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को एक विशेषाधिकार प्राप्त एक्शन ग्रुप- 2024 बनाने का फैसला किया। इस ग्रुप में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को भी शामिल होने का न्योता दिया गया।
लेकिन मंगलवार को कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि प्रशांत किशोर के प्रेजेंटेशन और चर्चाओं के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें ग्रुप में शामिल होकर पार्टी जॉइन करने को कहा था, जिसमें उनके लिए एक जिम्मेदारी भी थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। हम उनकी कोशिशों और सुझावों के लिए उनका सम्मान करते हैं।
कांग्रेस और प्रशांत किशोर के बीच बात नहीं बन पाई। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी प्रशांत किशोर को खास जिम्मेदारी देना चाहती थी जबकि किशोर का कहना है कि पार्टी उन्हें चुनावी रणनीति तक सीमित रखना चाहती थी।