आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने उत्तर रेलवे के रुड़की रेलवे स्टेशन के मास्टर को एक धमकी भरा पत्र भेजा है, जिसमें बरेली, मुरादाबाद और हरिद्वार समेत कई स्टेशन को उड़ाने का जिक्र किया गया है। धमकी भरा पत्र मिलते ही पुलिस विभाग जांच में जुट गया है। जबकि जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट मोड पर आ गए हैं। सभी रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और हर संदिग्ध यात्री के सामान की जांच की जा रही है।
रुड़की रेलवे स्टेशन मास्टर को भेजे गए पत्र में आने वाली 21 मई को बरेली, मुरादाबाद, रुड़की, लक्सर, देहरादून, काठगोदाम, ऋषिकेश और हरिद्वार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
पत्र में हरिद्वार के कई धार्मिक स्थलों के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है। धमकी भरा पत्र में भेजने वाले खुद को जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया है।
इससे पहले भी कई बार रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलती रही हैं। हाल ही में सहारनपुर रेलवे स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।