उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से आजम खां अखिलेश यादव के लिए चुनौती बने हुए हैं। आजम को लेकर हो रही राजनीतिक चर्चाओं के बीच यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आजम अखिलेश से नाराज है और पार्टी छोड़ सकते हैं।
पिछले दिनों कांग्रेस के नेताओं ने अजम के पार्टी में स्वागत के पोस्टर भी लगाए थे। हालांकि अभी तक इस सबंध में आजम खां की ओर से कोई बयान नहीं आया है। सीतापुर जेल में बंद आजम को लेकर पिछले दिनों अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि वह आजम से मिलने जेल नहीं जाएंगे।
वहीं अब एक बार फिर अखिलेश ने आजम को लेकर बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि वह आजम के परिवार से संपर्क में हैं ओर आजम के वकील से लगातार बातचीत कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा है कि वह जल्द आजम से मिलेंगे ओर पूरी कोशिश करेंगे कि वह पार्टी में बने रहें।
अखिलेश यादव का कहना है कि वह आजम खान के परिवार से संपर्क में हैं। वहीं, उन्होंने आजम को लेकर अपनी योजना के बारे में भी जानकारी दी है। अखिलेश ने कहा कि आजम खान के परिजनों से लगातार बात हो रही है। अखिलेश ने कहा कि मैं व पार्टी दोनों हमेशा आजम खान के साथ हैं।