अफगानिस्तान में काबुल में बम विस्फोट, 3 की मौत, 3 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को एक बम विस्फोट हुआ। पूर्व तालिबान नेता मुल्ला अख्तर मोहम्मद मंसूर का शोक मनाने वालों की भीड़ के सामने दोपहर के तुरंत बाद हमला हुआ। विस्फोट इस्तिकलाल हॉल के गेट पर हुआ। इस विस्फोट में अब तक 3 लोगों के मारे जाने की खबर है। माना जाता है कि इस हमले को इस्लामिक स्टेट ने खुरासा में अंजाम दिया था, जो वैश्विक आतंकवादी संगठन ISIS की अफगानिस्तान स्थित शाखा है।

तालिबान नेता की पुण्यतिथि मनाने के लिए लोग एस्टेघलाल हॉल के गेट पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि धमाका दोपहर में हुआ। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्तान में बम विस्फोट आम बात हो गई है। इनमें से ज्यादातर ब्लास्ट वायर ISIS से जुड़े हुए हैं।

घटना काबुल में हामिद करजई एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर इस्तेगल होटल के पास हुई। होटल तालिबान नेता मुल्ला अख्तर मंसूर की मौत की बरसी मना रहा था, जिसकी हत्या कर दी गई थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हमले में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। तालिबान के गृह मंत्री के अनुसार, अब तक तीन लोग घायल हो गए हैं।

SHARE