जेल में सिद्धू बने क्लर्क, 3 महीने तक बिना पैसों के करेंगे काम

1988 के रोड रेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल जेल की सजा सुनाई है। इसके बाद क्रिकेटर से कमेंटेटर और नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू अब पटियाला सेंट्रल जेल में क्लर्क के तौर पर काम करेंगे।

पटियाला जेल में सिद्धू के पास जेल कार्यालय का कामकाज होगा। जेल के भीतर सिद्धू की सुरक्षा भी जेल प्रशासन के लिए एक चुनौती है। ऐसे में सिद्धू को कोई और काम ना देते हुए प्रशासन ने लिपिकीय जिम्मेदारी दी है।

इसको लेकर पटियाला जेल अधीक्षक मनजीत सिंह टिवाणा का कहना है कि सिद्धू पढ़े-लिखे हैं और साथ ही जेल में उनकी सुरक्षा को लेकर भी किसी प्रकार का जोखिम नहीं लिया जा सकता। ऐसे में फैसला लिया गया है कि उन्हें पूरी सजा के दौरान क्लर्क का काम करना होगा।

सिद्धू को 3 महीने बाद प्रतिदिन 30 रुपये दिए जाएंगे। वहीं कार्य में कुशल होने के साथ ही यह राशि बढ़ाकर 90 रुपये कर दी जाएगी। सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से सजा के बाद किसी फैक्ट्री या बेकरी में भी काम पर लगाया जा सकता है लेकिन सिद्धू की सुरक्षा भी चिंता का विषय है। कई अन्य पेशेवर कैदी कारखानों और बेकरियों में काम करते हैं। ऐसे में सिद्धू की सुरक्षा पर खतरा हो सकता है।

SHARE