महंगाई पर आज केंद्र की बड़ी बैठक, एग्री सेस हटाने और सीमेंट के दाम कम करने पर रहेगा जोर

देशभर में बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है। हर आवश्यक वस्तु की कीमतें लोगों के पसीने छुड़ा रहे हैं। आज केंद्र सरकार महंगाई को लेकर बैठक करने वाली है जिसमें कैसे इसे कम किया जाए इस पर चर्चा होगी। ये बैठक गुरुवार शाम 5:30 बजे होगी जिसका नेतृत्व कैबिनेट सचिव राजीव गाबा करेंगे। इस बैठक में सरकार एग्री सेस को कई प्रोडक्टस से हटाने पर विचार कर सकती है। एग्री सेस उन सभी उत्पादों पर लगाया गया था जो देश में आयात होती हैं। इसके अलावा उन कुछ उत्पादों पर जिन पर उत्पाद शुल्क लगता है।

इसके अलावा सप्लाई-साइड मैनेजमेंट पर भी सरकार कोई कदम उठा सकती है। इसी तरह पेट्रोलियम सचिव गैस और इथेनॉल पर अपनी रिपोर्ट दे सकते हैं। यही नहीं इस बैठक में सरकार सीमेंट के दामों में कटौती करने पर भी विचार कर सकती है।

एक अंग्रेजी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट सचिव ने संबंधित मंत्रालयों से एक रिपोर्ट और वाणिज्य मंत्रालय से उन वस्तुओं की लिस्ट मांगी थी, जिन पर निर्यात शुल्क को कम करना आवश्यक है।

SHARE