महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों के लिए बीजेपी ने की उम्मीदवारों की घोषणा, पंकजा मुंडे का नाम नहीं

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को वोटिंग होनी है। भाजपा ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में भाजपा से नाराज चल रही पंकजा मुंडे का नाम नहीं है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि बीजेपी पंकजा को विधान परिषद भेज सकती है।

पार्टी ने जिन पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है उसमें विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खपरे के नाम का समावेश है।

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की 9, महाराष्ट्र की पांच और बिहार की दो विधान परिषद की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। तीनों राज्यों में विधान परिषद के 30 सीटों पर 20 जून को वोटिंग होनी है।

यूपी से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भूपेन्द्र सिंह, नरेंद्र कश्यप सहित कई मंत्रियों को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। जबकि बिहार से हरि साहनी और अनिल शर्मा को टिकट दिया है।

SHARE