महाराष्ट्र के सांगली में दो भाइयों के परिवार के 9 सदस्यों के शव मिले

महाराष्ट्र के सांगली जिले में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। जिले की मिरज तहसील के म्हैसाल में दो भाइयों के परिवार के 9 सदस्यों के शव सोमवार को दो घरों से मिले।

बताया जा रहा कि परिवार भारी कर्ज के बोझ तले दबा था। सामूहिक खुदकुशी से इलाके में दहशत है। पुलिस फूड प्वायजनिंग और विषाक्त से आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है।

आशंका जताई जा रही कि दोनों परिवारों के सभी सदस्यों की मौत रविवार रात हुई। सोमवार दोपहर तक जब डॉक्टर के घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी वहां पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। डॉक्टर के घर से छह शव और उनके भाई के घर से तीन शव मिले।

डॉक्टर का नाम माणिक यल्लप्पा वनमोरे है। उनका भाई टीचर था, जिसका नाम पोपट यल्लप्पा वनमोरे है। बरामद शवों में वनमोरे भाइयों की मां भी शामिल हैं, जो डॉक्टर के साथ रहती थीं। पंचनामा कर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

SHARE