इंद्रप्रस्थ कॉलोनी पार्ट सी में प्रधान का चयन हुआ

 

-लोहड़ी की बधाई के साथ संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया।

फरीदाबाद-

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी पार्ट सी में आरडब्ल्यूए के प्रधान के चुनाव में प्रितपाल सिंह का निर्विरोध चुनाव हुआ। इस मौके पर कॉलोनी के सदस्यों ने बधाई दी।

फरीदाबाद के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी पार्ट सी में आरडब्ल्यूए में चुनाव संपन्न हो गया। इस बार सभी अधिकारी का चयन निर्विरोध हुआ। प्रितपाल सिंह प्रधान चुने गए वहीं हरीकिशन सोमानी जनरल सेक्रेटरी एवं भगवती शर्मा का कोषाध्यक्ष के पद पर चयन हो गया। कार्यकारिणी के तीनों सदस्य का चयन निर्विरोध ही चुने गए। इस मौके पर प्रितपाल सिंह ने खुशी व्यकत् करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वह पूरा करेंगे। आरडब्ल्यूए में साफ सफाई के साथ-साथ लोगों की हर समस्या पर खास ध्यान रखेंगे एवं सदस्यों के सलाह को पूरे गौर से माना जाएगा। फरीदाबाद का सर्वश्रेष्ठ आरडब्ल्यूए बनाने की पूरी कोशिश होगी। जिसके लिए सभी सदस्यों का सहयोग भी आवश्यक है। इस मौके पर सोमानी जनरल सेक्रेटरी हरीकिशन सोमानी ने इस जीत को सदस्यों की जीत बताई और खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हर समस्या का समाधान निकालना उनका पहला कार्य होगा। जिसके लिए पूर्व कार्यकारिणी अधिकारियों से सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर कोषाध्यक्ष भगवती शर्मा ने कहा कि आरडब्ल्यूए के विकास में कोई फंड की कमी नहीं होने देंगे। सदस्यों के पूर्ण सहयोग से आरडब्ल्यूए एक मिसाल कायम करेंगी।

इस मौके पर आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान विजेंद्र तोमर, जनरल सेक्रेटरी विकास मेहता ने मार्गदर्शक मान साहब सहित समिति के समस्त बड़े बुजुर्गों का स्वागत किया एवं आगे मार्गदर्शक के रूप में सलाह देते रहने का आग्रह किया। समिति के मीडिया सलाहकार दीपक चौधरी इस मौके पर समिति के सदस्यों को लोहड़ी की बधाई दी एवं ऐसे मौके पर एकजुटता दिखाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

SHARE