आगरा।
श्रीराम मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर श्यामपुरी झोटवाड़ा,जयपुर में सुंदरकांड का आयोजन
श्रीराम मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को कांटा चौराहा,किडनी फाटक रोड,श्यामपुरी झोटवाड़ा,जयपुर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया।जिसमें भक्तजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सुंदरकांड की चौपाइयों और भगवान के भजनों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। भक्ति के भाव में भक्तजन भक्ति में नाचने और गाने लगे। प्रभु श्रीराम की महिमा, परम श्रीराम भक्त हनुमान की महिमा से चारों और का वातावरण श्रीराममय हो गया। भक्ति में सभी भक्तजनों ने पुष्प वर्षा कर सुंदरकांड को और भी भक्तिमय बना दिया।
सुंदर कांड के समापन पश्चात पंगत प्रसादी का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी भक्तजनों ने सप्रेम प्रसादी ग्रहण कर आनंद उत्सव मनाया। परम श्रीराम भक्त रमेश चंद्र यादव की ओर से इस सुंदरकांड का आयोजन किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भक्तिमय आयोजन अध्यात्मिकता के लिए वरदान है।
सुंदरकांड आयोजन में रमेशचंद्र यादव,अनिल यादव, सुनील यादव, जितेंद्र यादव, कृष्णा यादव, मनीष यादव, रीना आदि प्रभु श्रीराम भक्त प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।