महाराष्ट्र में सरकार बचाने के लिए बैठकें शुरू : शाह-पवार, उद्धव हरकत में

मुंबई

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे की सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। महाराष्ट्र में सरकार बचाने के लिए सभी दलों की ओर से बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे. बैठक करीब 12:45 बजे समाप्त हुई। बैठक के बाद नड्डा और शाह उपराष्ट्रपति वैंकय नायडू से मिलने पहुंचे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में हुई है और अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस इसमें शामिल होंगे। तब शरद पवार ने अपने विधायकों की आपात बैठक बुलाई है। वह सियासी संकट के बाद दोपहर में मुख्यमंत्री आवास पर सीएम उद्धव ठाकरे के साथ अहम बैठक भी करेंगे।

नाना पटोले ने आज महाराष्ट्र कांग्रेस के सभी नेताओं की बैठक बुलाई है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने कहा कि भाजपा अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रही है और भारतीय लोकतंत्र को झूठ की ओर ले जा रही है। मुझे यकीन है कि सच्चाई की जीत होगी।

SHARE