योग दिवस पर लोगों ने जाना योग करने के फायदे

 -योगा दिवस पर मोहद्दीनगर यूपीएचसी में लगाया गया शिविर

-शिविर में शामिल होकर स्वास्थ्यकर्मियों ने सीखे योग के आसन 

भागलपुर- 

अंतर्राष्ट्रीय  योग दिवस पर मंगलवार को जिलेभर में कार्यक्रम किया गया। लोगों को योग के फायदे बताए गए। काफी लोगों ने योग भी किया। मोहद्दीनगर यूपीएचसी में भी योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान योग गुरु सत्यजीत मिश्रा ने शिविर में शामिल लोगों को योग सिखाया और इसके फायदे बताए। शिविर में प्रभारी डॉ. कल्पना भी मौजूद थीं। इस दौरान निभा, सुरभी, मौसमी, मृदुला कुमारी और सुमन कुमार भी मौजूद थे। सभी ने योग के आसन किए। 

योग सिखा रहे सत्यजीत मिश्रा ने कहा कि योग या फिर व्यायाम लोगों को लगातार करने रहना चाहिए। इससे शरीर तो स्वस्थ रहता ही है, साथ में बीपी, शुगर जैसी कई तरह की बीमारियों की चपेट में आने वाले लोगों को तो योग करने से काफी राहत मिलती है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि योग करने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है। साथ में यह मानसिक तौर पर भी लोगों को स्वस्थ रखता है। इसलिए लोगों को प्रतिदिन योगा करने की आदत डालनी चाहिए। योगा करने से शरीर की गतिविधियां बढ़ती हैं, जिससे कई मायनों में मदद मिलती है।

 मानसिक अनुशासन बनाए रखता हैः मौके पर मौजूद यूपीएचसी प्रभारी डॉ. कल्पना ने कहा कि योग करने से मन में भटकाव नहीं होता है। शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग मदद करता है। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। यह तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायता करता है और आपको आराम से रहने में भी मदद करता है। योग आसन शक्ति, शरीर में लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए जाना जाता है। इन्हीं कारणों से योग की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।

तनाव कम करने में मिलती है मददः सत्यजीत मिश्रा ने बताया कि योग करने से तनाव कम करने में मदद मिलती है। तनाव का होना इन दिनों एक आम बात है जिससे शरीर और मन पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है। तनाव के कारण लोगों को सोते समय दर्द, गर्दन का दर्द, पीठ दर्द, सिरदर्द, तेजी से दिल का धड़कना, हथेलियों में पसीने आना, असंतोष, क्रोध, अनिद्रा और ध्यान केंद्रित करने में असमर्थता जैसी गंभीर समस्याएं पैदा होती हैं।

समय गुजरने के साथ इन प्रकार की समस्याओं का इलाज करने में योग वास्तव में प्रभावी है। यह एक व्यक्ति को ध्यान और सांस लेने के व्यायाम से तनाव कम करने में मदद करता है और एक व्यक्ति के मानसिक कल्याण में सुधार करता है। नियमित अभ्यास मानसिक स्पष्टता और शांति बनाता है जिससे मन को आराम मिलता है।

SHARE