अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विवेकानंद का जन्मदिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया

– स्वामी जी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहा अभाविप – नीति

मथुरा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मथुरा महानगर के तत्वावधान में रविवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन सर्वेश्वरी सदन में किया गया।
मुख्य वक्ता एवं अभाविप केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य नीति शर्मा ने कहा कि स्वामी जी ने राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि वे स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करते हुए राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि अभाविप स्वामी जी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह विजय बंटा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, स्वामी जी ने समूचे विश्व में सनातन संस्कृति का परचम लहराया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं के समक्ष स्वामी विवेकानंद के जीवन का लघु परिचय रखा एवं उनके जीवन के गुणों को अपने जीवन में धारण करने का संकल्प दिलाया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट के सम्मुख अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री दिव्यांशु पचौरी, निशा निषाद, मंजीत ठाकुर, तेजस्वी बारोलिया, तान्या बारोलिया, अमन शर्मा, शिवा गौतम, सर्वेंद्र, कुशपाल, देवेश मिश्रा, इंद्र सैनी, चंद्रशेखर, राहुल गौतम, वंशिता, छवि, तुषार, शिव चौहान, ललित शर्मा, गोविंद चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अभाविप महानगर उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी एवं संचालन महानगर सहमंत्री अमन पांडे ने किया।

SHARE