उद्धव सरकार की आपात बैठक, शिवसेना के दो और विधायक बागी

महाराष्ट्र में सियासी संकट अब और भी गहरा गया है। शिवसेना के दो और विधायक बागी हो गए हैं। जिसमें संजय राठौड़ और योगेश कदम के नाम शामिल हैं। एकनाथ शिंदे के समर्थन में आने वाले ये दोनों विधायक मुंबई से गुवाहाटी के लिए निकल गए हैं।

इस हिसाब से 42 विधायक फिलहाल राज्य की उद्धव सरकार के खिलाफ नजर आ रहे हैं। इन सब के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है।

शिवसेना के मौजूदा समय में 56 विधायक हैं। इससे पहले एकनाथ शिंदे अपने विधायकों के साथ आज ही गुवाहाटी पहुंचे हैं। यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले दावा किया कि उनके साथ 40 विधायक हैं।

राजनीतिक सूत्रों की माने तो, शाम तक बागी विधायकों का आंकड़ा 50 तक पहुंच सकता है। शिवसेना के मौजूदा समय में 56 विधायक हैं।

SHARE