पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपनी सरकार और पार्टी भाजपा पर निशाना साधा। पीलीभीत सांसद वरुण गांधी लगातार सरकार अपनी पार्टी भाजपा के कई मुद्दों पर अपनी असहमति जता चुके हैं। और अक्सर पार्टी को अपनी राय देते रहते हैं।
अग्निपथ योजना पर आज वरुण गांधी ने एक और तंज अपनी सरकार से सवाल उठाते हुए कहाकि, अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यूँ?
वरुण गांधी ने आज शुक्रवार को एक ट्विट किया, जिसमें लिखा कि, अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह सहूलियत’ क्यूं?
राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूं। क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नही सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?