भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री मुकेश मान के नेतृत्व में आज सरोजनी नगर में आई एम विद मोदी अभियान के अन्तर्गत किसान मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का मास्क पहनकर बाजार में घूम रहे लोगों और स्थानीय नागरिकों से आने वाली 12 मई को कमल पर बटन दबाकर दिल्ली के सातों उम्मीदवारों को भारी बहुमत के साथ जिताने की अपील की। इस अवसर पर में श्री प्रमोद सहरावत, श्री जय सहरावत, श्री ओम, देवेंद्र राणा और श्री भूपेंद्र अहलावत आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।
किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री मुकेश मान ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में सीधा छह हजार रुपये ट्रांसफर करके किसानों को राहत पहुंचाने का काम किया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही किसान विरोधी हैं। साल 2008 में दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार ने प्रदेश से किसानों का दर्जा खत्म कर दिया था। जबकि आम आदमी पार्टी ने 2013 के चुनाव से पहले घोषणा की थी कि दिल्ली में उनकी सरकार बनने पर किसानों को उनका दर्जा फिर से बहाल किया जाएगा। लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपने वादे को पूरा नहीं किया।
श्री मुकेश मान ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अंडर करन्ट दौड़ रहा है। देश व दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार बनने जा रही है जिसका नेतृत्व पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेगें। किसानों को लेकर केन्द्र सरकार की अनेकों योजनाएं हैं जिसने किसानों को समृद्ध करने का काम किया है। स्वाॅयल हेल्थ कार्ड योजना के अंतर्गत किसान अपनी मिट्टी में उपलब्ध बड़े और छोटे पोषक तत्वों का पता लगा सकते हैं। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना इस योजना का उद्देश्य सिंचाई वाले क्षेत्र को बढ़ाया जा सके, जिसमें किसी भी सूरत में सिंचाई की व्यवस्था हो, पानी की बर्बादी कम हो, पानी का बेहतर इस्तेमाल किया जा सके। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और किसानों की फसल का न्यून्तम समर्थन मूल्य देकर मोदी जी ने किसानों के उत्थान के लिए काम किया है।