भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष श्री गौरव खारी के नेतृत्व में आज ओबीसी मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चांदनी चैक लोकसभा क्षेत्र के नेताजी सुभाष प्लेस में आई एम विद मोदी अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री का मास्क पहनकर जन जन की एक पुकार फिर एक बार मोदी सरकार का विजय संकल्प स्थानीय लोगों को दिलवाया।
ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष श्री गौरव खारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है। जिसके कारण इस वर्ग के लोगों को अपना अधिकार हासिल करने में सुविधा हुई है। केंद्र सरकार ने इस बार के बजट में ओबीसी के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं जैसे ओबीसी छात्रों को प्री-मैट्रिक स्कॉरलरशिप योजना के लाभार्थियों के लिए परिवार की आय अहर्ता को 44 हजार 500 रुपए से बढ़ाकर ढाई लाख कर दी गयी। यानी पहले इस योजना का लाभ केवल उन्हें ही मिल पाता था जिनके परिवार की वार्षिक आय 44 हजार 500 रुपए थी। अब यह ढाई लाख रुपए तक की आय वाले ओबीसी परिवार के बच्चों को मिलेगा।
श्री गौरव खारी ने कहा कि 8 मई को रामलीला मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में लोगों का जनसैलाब एकत्र होगा। देश व दिल्ली के लिए मोदी है तो मुमकिन है का विश्वास ऐतिहासिक रामलीला मैदान मे दिखाई देगा। ओबीसी समाज को करने के लिए भाजपा सरकार ने अनेकों काम किये है। मोदी जी ने देश के सभी वर्गों को साथ जोड़कर साफ नीयत के साथ सबका साथ सबका विकास किया है।