काठमांडू, 28 जून, 2020
भारत के पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में ‘पानीपुरी’ पर बैन लगा दिया गया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू के ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी के आदेश पर पानीपुरी की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
भारत में खासतौर पर गुजरात के लोग तरह-तरह के व्यंजन खाने के शौकीन हैं, जिनमें ‘पानीपुरी’ खाने में गुजराती सबसे आगे हैं। लेकिन भारत के एक पड़ोसी देश में पानीपुरी की बिक्री पर एक छोटी सी वजह से भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
दरअसल, इलाके के 12 लोगों को हैजा हो गया है, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने यहां पानीपुरी की बिक्री पर सख्ती से रोक लगा दी है।
दावा किया जाता है कि पानीपुरी के पानी में बैक्टीरिया पाए गए थे। इसके चलते ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी ने शहर में ‘पानीपुरी’ की बिक्री और वितरण पर रोक लगाने का फैसला किया है।
नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी लोगों से स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया है, क्योंकि बारिश के मौसम में अत्यधिक दस्त-उल्टी, हैजा और जलजनित बीमारियों का खतरा आमतौर पर बढ़ जाता है।