कानपुर में भी उदयपुर जैसी घटना की धमकी दी गई है। इंटरनेट मीडिया पर उदयपुर की घटना को सही ठहराते हुए घाटमपुर में भी एक युवक ने पोस्ट किया। घटना दोहराने की धमकी की पोस्ट डालने पर पुलिस ने फेसबुक की यूजर आइडी के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है।
आरोप है कि युवक ने केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, सांसद साक्षी महाराज और साध्वी प्राची को लेकर भी अभद्र पोस्ट की है। कन्हैया की तरह घटना को अंजाम देने की बात लिखी।
गजनेर रोड मूसानगर निवासी चंद्रजीत कुमार ने इस संबंध में घाटमपुर कोतवाली में शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि घाटमपुर के आशानगर मोहल्ला निवासी तनुज शुक्ला की फेसबुक आइडी से की गई पोस्ट में केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ ही एक समुदाय विशेष के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है।