तरंग संवाददाता / मयंक चतुर्वेदी
यूपी के कानपुर में एक दर्दनाक हादसे से सनसनी फैल गई। शहर के मछरिया चौराहे के पास हाईवे किनारे सो रहे पिता-पुत्रों पर एक ट्रक मौत बनकर पलट गया। तीनों की मौत से इलाके में मातम का माहौल हो गया।
नौबस्ता सागर हाईवे की हमीारपुर रोड पर चावल की बोरियों से लदा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान नाले की दीवार घसने से ट्रक पलट गया। नाले के पास ही तख्त पर रिंकू (40) और उसके दो बेटे अभिषेक (15), लक्ष्मीनारायण (5) सो रहे थे।
जिन पर ट्रक मौत बनकर गिर पड़ा। तीनों की मौत से इलाके में मातम के साथ ही एनएचआई पर लोगोंं का गुस्सा फूटा। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचआई की घटिया निर्माण कार्य के वजह से पिता-पुत्रों की मौत हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटो की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उनके शव बाहर निकाले।जिसके बाद तीनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ट्रक चालक और परिचालक फरार हो गए।