भारत का पहला एक्सआर (एक्सटेन्ड रियलिटी) सेंटर, जी0एल0 बजाज में स्थापित किया गया

भारत का पहला एक्सआर (एक्सटेन्ड रियलिटी) सेंटर, जी0एल0 बजाज, पिक्सेल गैलेक्सी प्रा0 लि0 एवं कोरियन एसोसिएटस इलेक्ट्रॉनिक एवं टेलीकम्यूनिके नि रिसर्च इंस्टीट्यूट (ई0टी0आर0आई0, कोरियन सरकार द्वारा वित पोशित अनुसंधान संस्थान) एवं डी0कैरिक प्रा0 लि0 के साथ मिलकर जी0एल0 बजाज इंस्टीट्यूँअ ऑफ टैक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा में स्थापित किया गया। इस अवसर ई0टी0आर0आई0 के वाईस प्रेसीडेन्ट मि0 गिल हैंग ली एवं डी0 कैरिक प्रा0 लि0 के संस्थापक Mr. Ihon Choi के साथ 15 सदस्यों की टीम ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान मि0 गिल हैंग ली ने कहा आज हम ऐसे भविश्य की कल्पना करते है जहाँ पर टैक्नोलॉजी अधिक व्यक्तिगत और अधिक उपयोगी बन जायेगी, आज हम अपनी जरुरतों अथवा जटिल समस्याओं का निवारण करने के लिये ऐसे-ऐसे माध्यम विकसित कर रहे है जो आने वाले समय में काफी उपयोगी होगें।

उन्होंने कहा एक्सटेन्ड रियलिटी एक ऐसी ही टैक्नोलॉजी है। इसके बाद डी0कैरिक के संस्थापक Mr. Ihon Choi ने एक्सआर टैक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से बताया एक्सआर टैक्नोलॉजी के माध्यम आप वो सब महसूस कर सकते है जो आप रियल लाइफ में करते है लेकिन वो अस्तित्व में नहीं होता, जिसका आपके मस्तिश्क को पता होता है उदाहरण के तौर पर आप कोई गेम खेल रहे है और आपको एक गन म तीन की जरुरत पड़ती है, तो यह गन म नि आपका Virtual Object होगी जिसे आप पकड़ सकते है और उसके फक नि उपयोग कर सकते है। आने वाले 4-5 वर्षों में एक्सआर टैक्नोलॉजी का मुख्यतः उपयोग गेमिंग शिक्षा के साथ-साथ हेल्थ केयर, ऐजुके नि, मिल्ट्री, एजुके नि एण्ड मनोरंजन के रुप में किया जायेगा

कार्यक्रम के बाद कोरियन टीम के सदस्यों ने एक ई0टी0आर0आई0-एक्सपो का आयोजन किया जिसमें टीम के सदस्यों ने एक्सआर टैक्नोलॉजी पर आधारित सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर डिवाइस का उपयोग हमारी दैनिक जीवन में कैसे होगा उसका प्रयोगात्मक उदाहरण करके दिखाया जो छात्रों और बाहर की इंडस्ट्री एवं संस्था से आये हुये लगभग 500 लोगों का आकर्शण का केन्द्र बना

SHARE